Surah Naas in Hindi- सूरह नास हिन्दी में

क्या आप सूरह नास का हिन्दी में मीनिंग जानना चाहते हो? यदि हाँ तो आज इस पोस्ट में बताया है सूरह नाम हिन्दी में (Surah naas in hindi) क्या होता है | मैं आपको बता दूँ कि सूरह नास एक मक्की सूरह है | इसमें कुल 6 आयते होती है | सूरह नाम 114 वीं सूरह है जिसमें पाँच बार नास शब्द आने की वजह से इसको सूरह नाम के नाम से जाना जाता है |

मैं आपको बता दूँ कि नास का मतलब इंसान होता है | आज हम सूरह नास के बारे में विस्तार से बताने वाले है | सूरह नाम का मीनिंग हिन्दी में यहाँ बताया गया है |

Surah naas in Hindi

सूरह नास हिन्दी में (Surah naas in Hindi)

सूरह नास इस प्रकार है –

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
कुल अऊजु बिरब्बिन नास
मलिकिन नास
इलाहिन नास
मिन शर रिल वसवा सिल खन्नास
अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नास
मिनल जिन्नति वन नास

यह भी पढे- Jumma Mubarak Status

सूरह नास मीनिंग हिन्दी में(Surah naas meaning in Hindi)

सूरह नाम का हिन्दी में मतलब ( surah naas meaning in hindi) इस प्रकार है-

Surah naas meaning in Hindi

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।
(हे नबी!) कहो कि मैं उसकी पनाह में आया जो सब लोगों का रब है।
सब लोगो का बादशाह।
सब लोगों का खुदा है।
बसबसे डालने वाले और छुप जाने वाले (राक्षस) की बुराई से।
जो लोगों के दिलो में बसबसे डालता रहता है।
जो जिन्नों में से है और मनुष्यों में से भी।

यह भी पढे-Jumma Mubarak Shayari

Surah naas in English with meaning

Bismillaahir Rahmaanir Raheem- In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.
1. Qul a’oozu bi rabbin Naas- Say: I seek refuge with the Lord and Cherisher of Mankind,
2. Malikin Naas- The King (or Ruler) of Mankind,
3. Ilaahin Naas- The god (or judge) of Mankind,-
4. Min sharril waswaasil khannaas- From the mischief of the Whisperer (of Evil), who withdraws (after his whisper)
5. Allazee yuwaswisu fee sudoorin naas- (The same) who whispers into the hearts of Mankind,-
6. Minal jinnati wannaas- Among Jinns and among men.

यह भी पढे- Jumma Mubarak Quotes

Surah naam in arabic with urdu meaning

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيم
1. قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ النَّاسِ
ترجمہ : کہو کہ میں لوگوں کے پروردگار کی پناہ مانگتا ہوں
2. مَلِكِ النَّاسِ
ترجمہ : (یعنی) لوگوں کے حقیقی بادشاہ کی
3. إِلَٰهِ النَّاسِ
ترجمہ : لوگوں کے معبود برحق کی
4. مِنْ شَرِّ الْوَسْوَاسِ الْخَنَّاسِ
ترجمہ : (شیطان) وسوسہ انداز کی برائی سے جو (خدا کا نام سن کر) پیچھے ہٹ جاتا ہے
5. الَّذِي يُوَسْوِسُ فِي صُدُورِ النَّاسِ
ترجمہ : جو لوگوں کے دلوں میں وسوسے ڈالتا ہے

सूरह नास का तर्जुमा हिन्दी में(Surah naas ka tarjuma in Hindi)

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।, (हे नबी!) कहो कि मैं उसकी पनाह में आया जो सब लोगों का रब है।, सब लोगो का बादशाह।, सब लोगों का खुदा है।, बसबसे डालने वाले और छुप जाने वाले (राक्षस) की बुराई से।, जो लोगों के दिलो में बसबसे डालता रहता है।, जो जिन्नों में से है और मनुष्यों में से भी।

Surah naas ka tarjuma in Hind

सूरह नास से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु (facts related to Surah naas)

मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि सूरह नास में कुल 6 आयाते होती है |

  • सूरह नास की पहली से तीसरी आयत में पनाह देने वाले की खसूसयात बयान की गयी हैं।
  • सूरह नास की चोथी आयत में बुराई से पनाह मांगी गई है उस के घातक दुश्मन होने से होशियार किया गया है।
  • सूरह नास की पाँचवी आयत में यह बताया गया है कि वह इन्सान के दिल पर हमला करता है।
  • सूरह नास की छठी आयत में बताया गया है कि दुश्मन जिन्न तथा इन्सान दोनों में होते हैं। इनसे होशियार रहने के बारे मे लिखा गया है |

अंतिम दो लाइन

आज मैंने यहाँ पर सूरह नाम क्या होता है (Surah naas in Hindi) के बारे में बताया है | आपको जरूर पसंद आया होगा | इसके साथ ही सूरह नाम की हिन्दी में मीनिंग (Surah naas meaning in Hindi) भी विस्तार से बताया है | उर्दू व अरेबिक में सूरह नास लिखा गया है जिसका उर्दू में मतलब भी लिखा गया है |

Leave a Comment