क्या आप रमज़ान का चाँद देखने की दुआ के बारें में जानते है यदि नहीं तो आपको इस पोस्ट में रमज़ान का चाँद देखने की दुआ हिन्दी व उर्दू में मिलने वाली है |

रमज़ान का चाँद देखने की दुआ कौनसी है?
اللَّهُمَّ أَهِلَّهُ عَلَيْنَا بِالْأَمْنِ وَالْإِيمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْإِسْلَامِ وَالتَّوْفِيقِ لِمَا تُحِبُّ وَتَرْضَىٰ رَبُّنَا وَرَبُّكَ اللَّهُ
रमज़ान का चाँद देखने की दुआ हिन्दी में
हे अल्लाह, तू हमें अमन और ईमान के साथ चांद का पता लगाने की तौफीक दे, और हमारे लिए चांद को नज़र आने वाला कर, और उस नबी मुहम्मद और उनके परिवार पर दरूद और सलाम भेज, हे उन नबियों में से जिन पर तेरी रहमत हुई है।
यह भी पढे- रमज़ान की दुआ
रमज़ान का चाँद देखने की दुआ उर्दू में
अल्लाहुम्मा अहिल्लो आलैना बिल अमनि वल ईमानि, वस- सल्लल्लाहु आला मुहम्मदिन व आला आलेहि ताईयबिना अत्ताहियाति व अस- सलामु अलैका अय्युहा नबिय्यु व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू।