शुक्रवार को जुम्मा कहा जाता है तथा शुक्रवार की रात को जुम्मे की रात कहा जाता है | शुक्रवार मतलब जुम्मा का दिन मुस्लिम संप्रदाय के लोगों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है | इस जुम्मे के दिन (Friday) वे रोजा रखते है, दुआ करते है तथा एक दूसरे को मुबारक संदेश देते है | उम्र मे छोटे बच्चे बड़ो से आशीर्वाद लेते है और Jumma Mubarak कहते है |
इसलिए आज मैं यहाँ आपके लिए Jumma Mubarak Quotes लेकर आया है | इस लिस्ट में अच्छे अच्छे Quotes लिखे गए है जिनमें आप किसी भी सोशल मीडिया के द्वारा जुम्मा मुबारक की शुभकामनायें भेज सकते है |
जुम्मा मुबारक कोट्स (Jumma Mubarak Quotes)
अल्लाह सारी ख्वाहिशें मुक्कमल किया करें,
जो खुदा की सजदे में सिर झुकाया करें.
ऐ ख़ुदा मौका देना सफर-ए-मक्का का,
सुना है जन्नत जैसा नजारा है वहाँ का
ईमान में ही कोई कसर होता हैं,
वरना दुआओं का खूब असर होता हैं.
या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिये उठे है
सब की दुवा कुबूल फरमा

Jumma Mubarak Quotes
ऐ अल्लाह हमें अता कर दे वो माफ़ी,
जिस के बाद कभी गुनाह न हो हम से.
मेरी खाली झोली में दुआ के अल्फाज़ डाल दो,
क्या पता तुम्हारे होठ हिले और मेरी तकदीर संवर जाए.
ऐ अल्लाह हमें अता कर दे वो माफ़ी,
जिस के बाद कभी गुनाह न हो हम से.
जुम्मा मुबारक
बेशक जिंदगी थका देने वाली है
और जब थक जाओ तो अपने रब को याद करो
क्योंकि सुकून तो अल्लाह की याद में ही है
Best Jumma Mubarak Quotes
तू अगर मुझे नवाजता है तो ये तेरा करम है या रब,
वरना तेरी रहमतो के काबिल मेरी बंदगी नहीं.
काश उनको भी याद आऊ मैं जुम्मा की दुआओं में,
जो अक्सर मुझसे कहते है दुआओं में याद रखना.
ख़ुदा की रहमत सभी पर बरसे,
दो वक्त की रोटी के लिए कोई न तरसे.
जुम्मा मुबारक हो
दुनिया की सबसे बेहतरीन, खूबसूरत और हसीन
निअमतों में से एक निअमत नमाज है।
जो सुकून उसमे हैं
वैसा सुकून कहीं नहीं

Best Jumma Mubarak Quotes
अंधेरों को नूर देता हैं,
उसका जिक्र सुरूर देता हैं,
उसके दर पर जो भी मांगता हैं
खुदा उसे जरूर देता हैं.
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ,
कि ख़ुदा नूर भी बरसाता है आजमाइशों के बाद.
ख़ुदा के सजदें में जब मैं सिर को झुकाता हूँ,
मैं अपने सारे दुःख-दर्दों का हल पाता हूँ.
Jumma Mubarak Ho
अस्सलामु अलैकुम
हर किसी के लिए दुआ किया करो
किया पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो
जुम्मा मुबारक
Famous Jumma Mubarak Quotes
वो चमक चाँद में है न सितारों में हैं,
जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,
बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबान
इतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं.
पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में,
पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में.
आज तो मेरी हक में कर देना दुआ
सुना है यह बोहुत कबूल्यात का होता है
Latest Jumma Mubarak Quotes
नहीं मायूस मैं अपने खुदा से,
बदल जाती है किस्मत दुआ से.
दुआओं में सबकी खुशिया माँग लिया करो,
जो दुआ नहीं पढ़ते है उनकी भी तकदीर संवार दिया करों.
अल्लाह सब के साथ हैं, तस्वीर ए कैनात का अक्स हैं अल्लाह, दिल को जो जगा दे वो एहसास हैं अल्लाह, ए बाँदा ए मोमिन तेरा दिल क्यों उदास हैं, दिल से ज़रा पुकार तेरे पास हैं अल्लाह. “
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ
की खुदा नूर भी बरसाता है आजमाइशों के बाद

New Jumma Mubarak Quotes
सुकून और प्यार जिन्दगी को खूबसूरत बनाती हैं,
अल्लाह पाक आप की जिन्दगी में किसी एक की भी कमी न करें.
जुम्मा मुबारक हो
रब से जब भी मांगो रब को ही मांगो,
जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा.
या रब उनको सदा लाज़वाब रखना, मैं उनसे दूर हूँ उनका ख्याल रखना, मेरे जब भी हाथ उठे यही दुआ निकली, उन के गिर्द हमेशा खुशियों का जाल रखना. “
जब रन राजी होने लगता है तो
बंदे को अपने ऐबों का पता चलना शुरू हु जाता है
और ये इसकी रहमत की पहेली निशानी है
Jumma Mubarak Quotes in Hindi
ख़ुदा की रहमत सभी पर बरसे,
दो वक्त की रोटी के लिए कोई न तरसे.
दुआ माँग लिया करो दवा से पहले,
कोई नही देता शिफ़ा खुदा से पहले.
पलकों पे अपनी बिताया है तुम्हे, बढ़ी दुआओ के बाद पाया है तुम्हे, आसानी से नहीं मिले हो तुम हमें, दिल्ली के चिड़ियाघर से चुराया है तुम्हें.”
सारी तारीफे ऊस खुदा के लिए है जो बोलने
वाले का कलाम को सुन्नता है खामूश
रहने वाले के दिल की बात जनता है
Jumma Mubarak Quotes in Hindi
ख़ुदा के सजदें में जब मैं सिर को झुकाता हूँ,
मैं अपने सारे दुःख-दर्दों का हल पाता हूँ.
जीवन में कुछ अच्छे कर्म भी कर लिया करो,
गरीबों के लिए भी इक दुआ पढ़ लिया करो.
या अल्लह आज जुमा की नमाज़ के बाद जितने भी हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिये उठे है सब की दुवा कुबूल फरमा.
दिलों के झूकने से होते है आबाद घर खुदा के
सिर्फ सजदों से नहीं सजती वीरान मस्जोदें कभी |
अंतिम दो लाइन
आज मैंने यहाँ आपके लिए जुम्मा मुबारक कोट्स (Jumma Mubarak Quotes) प्रस्तुत है है जो आपको जरूर पसंद आयेंगे |