यहाँ पढे अज़ान के बाद की दुआ (Azan ke baad ki dua) हिन्दी में, उर्दू में, इंग्लिश में, अरबी मे |
आपने इस्लाम धर्म की कई दुआओं के बारें में सुना होगा लेकिन क्या आपको अज़ान के बाद की दुआ के बारें में पता है |
यदि नहीं तो आपको इस पोस्ट में अजान के बाद की दुआ हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू, अरबी में लिखी हुई मिलने वाली है | यहाँ से पढ़कर आप रोजाना अजान के बाद की दुआ पढ़ सकते है |

अज़ान के बाद की दुआ (Azan ke baad ki dua)
अजान के बाद की दुआ नमाज सुनने वालों के लिए होती है जो अजान को सुनकर नमाज के लिए तैयार होते हैं।
आजान के बाद दुआ को आजान की दुआ (Azaan Ki Dua) कहा जाता है। यह दुआ पवित्र धर्म इस्लाम के अनुयायियों द्वारा नमाज के बाद की दुआ की तरह महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दुआ के माध्यम से उम्मत-ए-मुस्लिमा को आलम-ए-अखिरत में सलामत रखने के लिए प्रार्थना की जाती है।
اللَّهُمَّ رَبَّ هَذِهِ الدَّعْوَةِ التَّامَّةِ، وَالصَّلَاةِ الْقَائِمَةِ، آتِ مُحَمَّدًا الْوَسِيلَةَ وَالْفَضِيلَةَ، وَابْعَثْهُ مَقَامًا مَحْمُودًا الَّذِي وَعَدْتَهُ
अल्लाहुम्मा रब्बा हद्दि हि-द दावाति ताम्माति, वा सालाति-ल्-काएमाति, आति मुहम्मदं अल्-वसीलता वल्-फदीलता, वाबा-अस-हु मकामन महमूदानि ल्लद्जी व आद्तहु।
अज़ान के बाद की दुआ हिन्दी में
अल्लाह, इस पूरी दावत और नमाज के रखवाले का रब, मुहम्मद को वसीला और फ़ज़ीलता अता कर दे, और उसे वह मकाम दे जिसे तूने उसे वादा किया है।
अज़ान के बाद की दुआ इंग्लिश में
O Allah, Lord of this perfect call and established prayer, grant Muhammad the intercession and favor and raise him to the honored station You have promised
अज़ान के बाद की दुआ अरबी में
اللَّهُمَّ رَبَّ هَذِهِ الدَّعْوَةِ التَّامَّةِ، وَالصَّلاَةِ الْقَائِمَةِ، آتِ مُحَمَّدًا الْوَسِيلَةَ وَالْفَضِيلَةَ، وَابْعَثْهُ مَقَامًا مَحْمُودًا الَّذِي وَعَدْتَهُ
FAQs
अजान के बाद की दुआ कब पढ़ी जाती है?
अजान के बाद की दुआ तरावीह नमाज से पहले पढ़ी जाती है |
अजान के बाद की दुआ कौनसी है?
यह है अजान के बाद की दुआ:-
अल्लाह, इस पूरी दावत और नमाज के रखवाले का रब, मुहम्मद को वसीला और फ़ज़ीलता अता कर दे, और उसे वह मकाम दे जिसे तूने उसे वादा किया है।
अजान के बाद की दुआ किसे पढ़नी चाहिए?
अजान के बाद की दुआ नमाज पढ़ने जा रहे व्यक्ति को पढ़नी चाहिए |