क्या आप जानते है आयतुल कुर्सी (Ayatul Kursi in Hindi) क्या है? कुरान में यह सबसे महत्वपूर्ण आयात क्यों है? यदि नहीं तो, आज मैं आपको आयतुल कुर्सी क्या है, आयतुल कुर्सी का मीनिंग हिन्दी में (ayatul kursi meaning in Hindi) के बारे में बताने जा रहा हूँ | यहाँ पर आयतुल कुर्सी के फायदे भी बताए गए है |
कुछ लोग इसे आयतुल कुर्सी बोलते है तथा कुछ लोग आयतल कुर्सी बोलते है | लेकिन दोनों एक ही बात है | मैं आपको बता दूँ कि आयतुलल कुर्सी सूरह बकरह की 255 वीं आयत है | आज हम यहाँ जानेंगे आयतुल कुर्सी हिंदी में (Ayatul Kursi in Hindi)

आयतुल कुर्सी क्या है (What is Ayatul kursi)
आयतुल कुर्सी जिसे एक चैथाई कुरान भी कहा जाता है | यह कुरान की एक महत्वपूर्ण आयात मानी जाती है | जो इंसान फजर की नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ता है, उसके लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं |
सम्पूर्ण आयतुल कुर्सी उर्दू में यहाँ लिखी गयी है –
अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू
अल हय्युल क़य्यूम
ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह
यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम
वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा
वहुवल अलिय्युल अज़ीम
आयतुल कुर्सी हिंदी में (Ayatul Kursi in hindi)
आयतुल कुर्सी का हिन्दी में मतलब (Ayatul kursi in hindi) यहाँ लिखा जा रहा है-
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम- अल्लाह के नाम से शुरू जो बड़ा मेहरबान रहम बाला है |
1. अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू- अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं |
2. अल हय्युल क़य्यूम- वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है |
3. ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम- न उसको ऊंघ आती है न नींद |
4. लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़- जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है |
5. मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह- कौन है जो बगैर उसकी इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके |

6. यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम- वो उसे भी जनता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है |
7. वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ- बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे |
8. वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़- उसकी ( हुकूमत ) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है |
9. वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा- ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं |
10. वहुवल अलिय्युल अज़ीम- वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है |
यह भी पढे- जुम्मा मुबारक शायरी
आयतुल कुर्सी मीनिंग हिंदी में (Ayatul kursi in Hindi)
हम सब जानते है कि कुरान उर्दू मे लिखी गयी है | तथा इसमें लिखी गयी आयतुल कुर्सी भी उर्दू में लिखी हुई है | क्या आप आयतल कुर्सी हिन्दी में (Ayatul kursi hindi mein) जानना चाहते है? यहाँ पर आयतुल कुर्सी इन हिन्दी (Ayatul kursi in Hindi) लिखी गयी है |

आयतल कुर्सी हिन्दी में (Ayatul kursi hindi mein)- अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं, वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है, न उसको ऊंघ आती है न नींद, जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है, कौन है जो बगैर उसकी इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके, वो उसे भी जनता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है, बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे, उसकी ( हुकूमत ) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है, ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं, वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है |
यह भी पढे– ईद मुबारक बधाई संदेश
आयतुल कुर्सी इंग्लिश में (Ayatul Kursi in English)
- Bismil-Laahir-Rah’man Ir-Rah’eem– In The Name Of God, The All-Merciful, The Most Compassionate.
Allaaho Laa Elaaha Illaa Howa, Al-Hayyul Qayyoomo, Allah—There Is No God Except Him—Is The Living One,The All-Sustainer.
Laa Taakhozohu Senatuwn Walaa Nawmun, Neither Drowsiness Befalls Him Nor Sleep. - Lahu Maa Fis Samaawaate Wa Maa Fil Arze, To Him Belongs Whatever Is In The Heavens And Whatever Is On The Earth.
- Man Zal Laze Yash-Fa-O’ I’ndahu Illaa Be-Iznehi, Who Is It That May Intercede With Him Except With His Permission?
- Ya’lamo Maa Bayna Aydeehim Wa Maa Khalfahum, He Knows What Is Before Them And What Is Behind Them,
- Wa Laa Yoheetoona Be Shayim Min I’lmehi Illaa Bemaa Shaaa-A, And They Do Not Comprehend Anything Of His Knowledge Except What He Wishes.
- Wase-A’ Kursiyyohus Samaawaate Wal Arza, His Seat Embraces The Heavens And The Earth And He Is Not Wearied By Their Preservation,
- Wa Laa Ya-Oodohu Hifzohomaa, And He Is The All-Exalted,
- Wa Howal A’liyyul A’zeemo. The All-Supreme.
आयतुल कुर्सी के उर्दू में (Aayatul Kursi in Urdu)
मैंने आपको आयतुल कूर्सी हिन्दी में (Ayatul kursi in hindi) मीनिंग बताया | आयतुल कूर्सी का मीनिंग उर्दू में भी यहाँ बताया जा रहा है |

आयतुल कुर्सी के फायदे (Ayatul kursi padhne ke fayde)
आयतुल कुरसी सूरह अल-बकराह की आयत है जो कुरान की सबसे महत्वपूर्ण आयात है सभी लोगो को नमाज के समय आयतुल कूर्सी निश्चित रूप से पढ़नी चाहिए | जो लोग आयुतल कुर्सी को पढ़ते है उनके लिए जन्नत के दरवाजे खुल जाते है | ऐसा करने वाले लोगो को जन्नत नसीब होती है |
यदि हम आयतुल कुर्सी के सभी फायदे की बात करे तो आप नीचे दी जारी रही लिस्ट को पढ़ सकते है | इस लिस्ट में आयतुल कुर्सी पढ़ने वाले के फायदे (Ayatul kursi padhne ke fayde) विस्तार से बताए गए है –
- रात में शैतान, चोर से माल और दौलत की हिफाज़त होगी |
- दिन में दुनियावी मुश्किलातों से हिफाज़त होगी |
- कुरान ए पाक की सबसे अफजल और आला आयत है | आपको जरूर पढ़ना चाहिए |
- दुश्मन का खौफ (डर) दूर हो जाएगा | आप हमेशा सुखी रहेंगे |
- जन्नत में जाना नसीब होगा | आपके लिए जन्नत के दरवाजे खुले रहेंगे |
- बुरी नज़र, काला जादू वगैरह से हिफाजत | दुश्मन आपका बाल भी बांका नहीं कर सकेगा |
- रिज़्क में बरकत होगी |
- मौत आसान होगी |
- घर से बाहर निकलते वक्त हर बलाओं, परेशानियों से हिफाजत |
- इबादत का सवाब कई गुना बढ़ जाएगा | आपकी मुरादे जरूर कबुल होगी |
- फर्ज नमाजों के बाद पढ़ने से अगली नमाज तक अल्लाह अपनी हिफाजत में ले लेता है |
- रात को सोते समय पढ़ने से अल्लाह तआला एक फरिश्ता हिफाजत के लिए मुकर्रर कर देता है |
- जिस घर में आयतल कुर्सी पढ़ी जाती है उस घर में शैतान कभी नहीं घुस सकता है |
- यह आयतल पढ़ने से 99% जन्नत मिलती है |
आज सभी लोग बहुत सारी मेहनत करके धन दौलत कमाते है | यह दौलत खून पसीने की कमाई होती है | कई बार ऐसा होता है कि कोई चोर अपने घर में चोरी कर लेता है और वो सारी दौलत चोरी करके ले जाता है | ऐसी स्थिति में अपनी मेहनत पर पानी फिर जाता है | यदि आप आयतुल कुर्सी रोजाना पढ़ते है तो आपके घर में चोरी का खतरा लगभग समाप्त हो जाता है | अल्लाह तआला आपके घर व दौलत का ध्यान रखते है | आयतल कुर्सी हिन्दी मे (Ayatul kursi in hindi) यहाँ जाने |
इस दुनिया में अधिकतर लोग दूसरे लोगो से जलन रखते है | उसके पास इतना धन है | उसके पास ये है वो है | इस प्रकार जलन की वजह से लोग एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं | और सामने वाले का मौका पड़ने पर नुकसान करवाने के लिए तैयार होते है | आप भी इस स्थिति में फंसे हुए है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | बस आप आयतुल कुर्सी पढे अल्लाह आपकी हमेशा हिफाजत करेगा |
जन्नत में कौन नहीं जाना चाहता | सभी जन्नत जाने की तमन्ना रखते है | यदि आप भी जन्नत में जाना चाहते है तो आपको इतना करना होगा कि आप नेकी के रास्ते पर चले | अपनी तमाम फर्ज नमजो के बाद आयतुल कुर्सी पढे | यदि आप ऐसा करते है तो आपको जरूर जन्नत नसीब होने वाला है |
कई बार सामने सुना है कि उसके बुरी नजर लग गयी | यह बुरी नजर उन्हे कभी नहीं लगती है जो नमाज के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ते है | मैं आपको भी यह सलाह देता हूँ कि आप अपनी नमाज पढ़ने के बाद नियमित रूप से आयतुल कुर्सी पढे | आपको बुरी नजर लगने की समस्या कभी उत्पन्न नहीं होने वाली है |
कुरान में लिखा है कि वज़ु करना एक इबादत है | इस इबादत करने से हमारी दुआ अल्लाह तआला के पास जाती है और अल्लाह उन्हें पूरी करता है | कभी कभार ऐसा होता है कि हम सब वज़ू तो करते है | इबादत हो करते है लेकिन अपनी दुआ कबुल नहीं होती है | इसका वजह नमाज के बाद आयतुल कुर्सी नहीं पढ़ना होता है |
जब नमाज के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ते है तो इबादत में चार चांद तब लग जाते हैं | यह लगातार किया जाता है तो उस व्यक्ति की सभी दुआएं काबुल होने वाली है | हम आपको भी यह सलाह देते है कि आप भी आयतुल कुर्सी पढे |
मैंने यहाँ पर आयतुल कुर्सी हिन्दी में, इंग्लिश में तथा उर्दू में लिखी हुई है | आप इसे रोजाना नमाज के बाद पढ़ना शुरू करे | आयतुल कुर्सी पढ़ने से कई सारे फायदे होने वाले है | आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे (Ayatul kursi padhne ke fayde) मैंने यहाँ विस्तार से लिखे है |
आयतुल कुर्सी के बारे में अंतिम दो शब्द
यहाँ मैंने आयतुल कुर्सी हिन्दी में (Ayatul Kursi in Hindi) तथा आयतल कुर्सी का मीनिंग हिन्दी में (Ayatul kursi hindi mein) बताया है | साथ ही आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे (Ayatul kursi padhne ke fayde) की लिस्ट यहाँ प्रस्तुत की गयी है | आप यदि आयतुल कुर्सी के बारे में कुछ और जानते है तो कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते है |