हम सब जानते है कि हर वर्ष रमजान का महिना आता है | रमजान की महीने में सभी मुसलमान रोजा रखते है | इस रमजान के महीने में जुम्मा मुबारक बोलने के लिए लोग अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस (alvida jumma mubarak status) गूगल पर सर्च करते है |
मैं आज यहाँ पर जुम्मा मुबारक कहने के लिए बेस्ट 917+ अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस में लेकर आया हूँ | यह स्टेटस आप सभी लोगों को जरूर पसंद आने वाले है | आप यहाँ से अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस कॉपी पेस्ट करके व्हाट्सएप पर भेज सकते है |

बेस्ट अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस (Best Alvida Jumma Mubarak Status)
पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में,
पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में |
समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
अलविदा जुम्मा मुबारक!
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह,
ऐ बंदे-मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है,
हर पल हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह।
अलविदा जुम्मा मुबारक!

सब मुसलमा
कह रहे है अलविदा
रोह रोह कर
देखो चल दिया
रमजान है
अलविदा जुम्मा मुबारक।
बे ज़बानो को वह ज़ुबान देता है
पढ़ने वालो को वो क़ुरान देता है
बख्शश पे आये जब उम्मत के गुनाहो
को तोफे में फिर वो रमज़ान देता है
अलविदा जुम्मा मुबारक।
अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस हिन्दी में (Alvida Jumma Mubarak Status in Hindi)
हम चाँद पर कदम रखने वाले को क्या माने,
हम तो उनकी उम्मत में से है जिन्होंने जमीन पर रहकरचाँद के 2 टुकड़े करे |
अलविदा जुम्मा मुबारक
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
अलविदा जुम्मा मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो,
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता,
जो नसीब में है वो चल कर भी आएगा,
जो नसीब में नहीं है वो आकर भी चला जाएगा।
Alvida Jumma 2022 Mubarak

वाह रमज़ान तेरी रुक्सत को सलाम
जाते जाते आसमान को भी रुला दिया
अलविदा अलविदा रमजान
अलविदा जुम्मा मुबारक।
किसी से नाइकी करते वक़्त
बदले की उम्मीद ना रखो
क्योकि नाइकी का सलाह
अल्लाह देता है इंसान नहीं
अलविदा जुम्मा मुबारक।
माहे रमज़ान का
आखरी जुम्मा मुबारक हो
तुम्हारा जीवन
सुख से भरा हो
अलविदा जुम्मा मुबारक व्हाट्सएप स्टेटस (Alvida Jumma Mubarak WhatsApp Status)
कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है,
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है,
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह,
इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है |
या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सब की दुआ कुबूल फरमा
Alvida Jumma Mubarak
हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से अलविदा जुम्मा मुबारक

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
अलविदा जुम्मा 2022 मुबारक
आपके चेहरे पे हंसी सदा रहे,
मेरा हर लफ्ज आपके लिए दुआ रहे,
जिंदगी में पाओ खुशी हर कदम पर,
दूर आपसे दुनिया का हर गम सदा रहे.
रमजान का अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस (Ramzan ka Alvida Jumma Mubarak Status)
सारी जिंदगी लगा दी तूने माल जमा करने में ऐ इंसान,
मगर शायद तू ये भूल गया कि ना कफन में जेब होती है,
ना कब्र में आलमारी |
अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका
दिल को सुरूर देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है,
अलविदा जुम्मा मुबारक!
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह,
ऐ बंदे-मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है,
हर पल हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह।
अलविदा जुम्मा मुबारक!

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
अलविदा जुम्मा मुबारक!
अपने नसीब को कभी बुरा मत कहो
जिसने लिखा है वो तुम्हे
तुम्हारा माँ से भी ज़्यादा मोहोब्बत करता है
अलविदा जुम्मा मुबारक।
अपने रब पर हमेशा भरोसा रखा करो
क्योकि अल्लाह वह नहीं देता जो हमे अच्छा लगे
वह देता है जो हमारा लिए अच्छा होता है
अलविदा जुम्मा मुबारक।
अलविदा जुम्मा मुबारक 2022 स्टेटस (Alvida Jumma Mubarak 2022 Status)
आपके चेहरे पे हंसी सदा रहे,
मेरा हर लफ्ज आपके लिए दुआ रहे,
जिंदगी में पाओ खुशी हर कदम पर,
दूर आपसे दुनिया का हर गम सदा रहे |
जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जायेगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
अलविदा अलविदा माहे रमज़ान
वाह रमज़ान तेरी रुक्सत को सलाम,
जाते-जाते आसमानों को भी रुला दिया
अलविदा अलविदा माहे रमज़ान
या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सब की दुआ कुबूल फरमा
Alvida Jumma Mubarak
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है।
Alvida Jumma 2022 Mubarak

देवदूत आपकी रक्षा करे।
दुख आपको छू भी नहीं सके
अच्छाई आपके साथ-साथ रहे
अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे.
आमीनअलविदा जुम्मा मुबारक 2022
समुन्दर बोहोत बरा है मगर
तुम उतना ही पानी ले सकते हो
जितना तुम्हारे हाथ में आता है
अलविदा जुम्मा मुबारक।
रब से जब भी मानगो
तोह रब को ही मानगो
जब रब तुम्हारा होगा
तोह सब तुम्हारा होगा
अलविदा जुम्मा मुबारक।
ये खुदा
बस यही गुज़ारिश है तुमसे
धन बरसे या न बरसे
रोटी या प्यार को कोई न तरसे
अलविदा जुम्मा मुबारक।
अलविदा जुम्मा मुबारक (Alvida Jumma Mubarak)
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह,
ऐ बंदे-मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है,
हर पल हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह |
तेरे दु:ख तेरे ही रहेंगे,
फिर चाहे तूँ इसको सुना या उसको सुनासुन,
सर पर आ पड़ी तो क्या हुआ,
सर पर खुदा तो हैमुश्किल आ पड़ी तो क्या हुआ
मुश्किल-कुशा तो है |
जुम्मा_मुबारक सभी को |
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो,
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता,
जो नसीब में है वो चल कर भी आएगा,
जो नसीब में नहीं है वो आकर भी चला जाएगा।
Alvida Jumma 2022 Mubarak

जीवन में कुछ अच्छे कर्म भी कर लिया करो,
गरीबों के लिए भी इक दुआ पढ़ लिया करो.
जुम्मा मुबारक
क़ुरान पढ़ो तोह दिल खिलजाये
नमाज़ पढ़ो तो चेहरा रोशन हो जाये।
कितनी दिलकश है खुदा की सुन्नतें
अम्मल करो तोह ज़िन्दगी संवर जाये।
अलविदा जुम्मा मुबारक।
अंतिम दो लाइन
आज मैंने यहाँ पर आप सभी लोगो के लिए अलविदा जुम्मा मुबारक स्टेटस (alvida jumma mubarak status) पेश किए है | यह आपको जरुर पसंद आए होंगे | जुम्मा मुबारक से संबधित और जानकारी के लिए इस वैबसाइट को लगातार देखते रहे है | यहाँ पर जुम्मा मुबारक के बारे मे नयी-नयी जानकारी दी जाती है |